23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: PM Modi पर हमले की धमकी देने वाला Al Qaeda का सरगना Asim Omar ढेर, यूपी के इस जिले में हुआ था पैदा

Highlights अफगानिस्‍तान में ढेर किया गया Al Qaeda के भारतीय उपमहाद्वीप का सरगना करीब 20 साल पहले Ssambhal से चला गया था Asim Omar Deoband के Darul Uloom से किया था ग्रेजुएशन

less than 1 minute read
Google source verification
photo6120858550839388532.jpg

संभल। अल कायदा (Al Qaeda) के भारतीय उपमहाद्वीप के सरगना आसिम उमर (Asim Omar) को अफगानिस्‍तान में ढेर कर दिया गया है। वह अमेरिका (America) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की संयुक्‍त कार्रवाई में मारा गया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमले की धमकी दी थी। आसिम उमर का ताल्‍लुक उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो जिलों से है। वह संभल (Sambhal) में पैदा हुआ था जबक‍ि देवबंद में उसने पढ़ाई की थी।

संभल में हुआ था पैदा

जानकारी के अनुसार, आसिम उमर का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल में हुआ था। उसके मारे जाने की खबर पता चलते ही मीडियाकर्मियों का उसके मोहल्‍ले में जमावड़ा लग गया था। हालांकि, उसके मोहल्‍ले वाले कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वह बस इतना बता रहे हैं कि करीब 20 साल पहले वह वहां से चला गया था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं है। लोग उसके बारे में बात करने में अपनी तौहीन समझ रहे हैं। आसिम उमर ने 1991 में देवबंद के दारुल उलूम से ग्रेजुएशन किया था।

पाकिस्‍तान में होने की मिली थी जानकारी

बताया जा रहा है कि करीब 20 साल पहले जनपद के कुछ युवा लापता हो गए थे। इसमें आसिम उमर का नाम भी सामने आया था। फिर उसके पाकिस्तान में होने के इनपुट मिले थे। अमेरिका पर 9/11 को हुए आतंकी हमले के बाद आसिम उमर ओसामा बिन लादेन के साथ नजर आया था। इसके बाद ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित कर दिया गया था।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर