8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASI की टीम ने किया बावड़ी का निरीक्षण, आठवे दिन भी जारी है खुदाई, जद में आ सकते हैं कई मकान  

Sambhal ASI Survey: संभल में खुदाई लगतार आठवे दीं भी जारी है। मेरठ की एएसआई की टीम ने बावड़ी का निरिक्षण किया। बावड़ी में आगे क्या किया जाएगा इसकी जानकारी एएसआई के अधिकारी ने दी। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Sambhal ASI Survey
Play video

Sambhal ASI Survey

Sambhal ASI Survey: संभल में बावड़ी की खुदाई लगातार जारी है। आठवे दिन भी खुदाई जारी रही। चंदौसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे के दौरान भी संभल में खुदाई जारी रही। शनिवार को एएसआई की 3 सदस्यीय टीम ने बावड़ी का सर्वेक्षण करने पहुंची है। अब तक खुदाई में 16 सीढ़ियां मिली हैं और सीमेंट के खंभे भी मिले हैं।

एएसआई अधिकारी ने क्या कहा ? 

एएसआई मेरठ के सर्किल प्रभारी विनोद सिंह रावत ने कहा कि पश्चिमी यूपी में ऐसी कई बावड़ियां हैं। उन सभी की संरचना एक जैसी है। मैंने डीएम से मुलाकात की है, चर्चा की जा रही है आगे क्या करना है।

हटाए जाएंगे अतिक्रमण 

बावड़ी की खुदाई आगे जारी रहेगी। बावड़ी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा सकती है। चंदौसी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कृष्ण सोनकर ने कहा कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वो पुरातात्विक अवशेष पर अतिक्रमण कर सके।

यह भी पढ़ें: संभल में पुलिस चौकी निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ASP ने रखी आधारशिला

बावड़ी के हिस्से में नगर पालिका की सड़क 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे में यह सामने आया है कि बावड़ी के कुछ अहम हिस्सों में संभल नगर पालिका ने सड़क का निर्माण किया है। खुदाई में सड़क के नीचे बावड़ी का हिस्सा मिला है। बावड़ी के कुएं के दूसरे छोर पर एक सुरंग का हिस्सा भी मिला है, जो एक मकान के ठीक नीचे तक जा रहा है।