
Bharat Milaap In Sambhal: जिसमें देवी-देवताओं की झांकियां और मां काली का अखाड़ा शामिल रहा। भरत मिलाप के जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, तो वहीं श्रद्धालुओं और जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।
धूमधाम से निकाला भरत मिलाप जुलूस
श्री रामलीला कमेटी और नगर हिंदू सभा के संयुक्त नेतृत्व में विधि-विधान पूर्वक पूजन कर भरत मिलाप जुलूस का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। भरत मिलाप जुलूस का शुभारंभ लाला मुरारीलाल के फड़ से हुआ और सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के नखासा पुलिस चौकी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, घंटाघर टंडन तिराहा, सब्जी मंडी तहसील रोड पहुंचा। जहां भगवान श्री राम वनवास से वापस लौटे तो नम आंखों के बीच भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप हुआ। उसके बाद संभल के पाटो के दिवान खाने पर राजगद्दी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मां काली का अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
भरत मिलाप जुलूस में श्रीगणेश, पंचमुखी हनुमानजी, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर, मां दुर्गा की झांकी और मां काली का विशाल अखाड़ा सहित बैंड बाजा शामिल हुआ।
Published on:
27 Oct 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
