24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में धूमधाम से निकाला भरत मिलाप जुलूस, मां काली का अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र

Sambhal: संभल जिले में नम आंखों के बीच भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप संपन्न हुआ। धूमधाम के साथ भरत मिलाप का जुलूस निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 27, 2023

Bharat Milaap In Sambhal

Bharat Milaap In Sambhal: जिसमें देवी-देवताओं की झांकियां और मां काली का अखाड़ा शामिल रहा। भरत मिलाप के जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, तो वहीं श्रद्धालुओं और जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।

धूमधाम से निकाला भरत मिलाप जुलूस
श्री रामलीला कमेटी और नगर हिंदू सभा के संयुक्त नेतृत्व में विधि-विधान पूर्वक पूजन कर भरत मिलाप जुलूस का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। भरत मिलाप जुलूस का शुभारंभ लाला मुरारीलाल के फड़ से हुआ और सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के नखासा पुलिस चौकी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, घंटाघर टंडन तिराहा, सब्जी मंडी तहसील रोड पहुंचा। जहां भगवान श्री राम वनवास से वापस लौटे तो नम आंखों के बीच भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप हुआ। उसके बाद संभल के पाटो के दिवान खाने पर राजगद्दी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:रामपुर जेल में बंद तजीन फात्मा से नहीं मिल सके कांग्रेसी, जेल प्रशासन पर लगाया ये आरोप

मां काली का अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
भरत मिलाप जुलूस में श्रीगणेश, पंचमुखी हनुमानजी, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर, मां दुर्गा की झांकी और मां काली का विशाल अखाड़ा सहित बैंड बाजा शामिल हुआ।