
Sambhal News: पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव और हादसे हो रहे हैं। संभल जिले से एक मामला सामने आया है जहां दो गाड़ियों पर दीवार गिर गई जिससे दोनों गाड़ी चकनाचूर हो गई। पर हैरान कर देने वाली बात ये है कि गाड़ी के अंदर बैठे लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ।
ये पूरा मामला संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के मयूर शराब बार से सामने आया है यहां दो युवक शराब पीने के लिए गाड़ी से आए थे और उन्होंने अपनी कार रेलवे की दीवार के पास लगाई थी। दूसरे शख्स ने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में अचानक ये दीवार दोनों गाड़ियों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान बच गई। ये चारों दोनों गाड़ियों में सवार थे। बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से कुछ ही सेकंड पहले ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर गए थे।
Updated on:
29 Oct 2024 05:27 pm
Published on:
13 Sept 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
