Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलक झपकते ही चकनाचूर हो गई गाड़ी, अंदर बैठे लोगों का नहीं हुआ बाल भी बांका, जानिए क्या है पूरा मामला 

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक मामला सामने आया है जहां कुछ सेकंड में गाड़ी चकनाचूर हो गई लेकिन अंदर बैठे लोगों का बाल बांका तक नहीं हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Swati Tiwari

Sep 13, 2024

Sambhal News: पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव और हादसे हो रहे हैं। संभल जिले से एक मामला सामने आया है जहां दो गाड़ियों पर दीवार गिर गई जिससे दोनों गाड़ी चकनाचूर हो गई। पर हैरान कर देने वाली बात ये है कि गाड़ी के अंदर बैठे लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ।

बाल-बाल बचे शख्स 

ये पूरा मामला संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के मयूर शराब बार से सामने आया है यहां दो युवक शराब पीने के लिए गाड़ी से आए थे और उन्होंने अपनी कार रेलवे की दीवार के पास लगाई थी। दूसरे शख्स ने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में अचानक ये दीवार दोनों गाड़ियों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान बच गई। ये चारों दोनों गाड़ियों में सवार थे। बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से कुछ ही सेकंड पहले ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर गए थे।