बाल-बाल बचे शख्स
ये पूरा मामला संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के मयूर शराब बार से सामने आया है यहां दो युवक शराब पीने के लिए गाड़ी से आए थे और उन्होंने अपनी कार रेलवे की दीवार के पास लगाई थी। दूसरे शख्स ने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में अचानक ये दीवार दोनों गाड़ियों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान बच गई। ये चारों दोनों गाड़ियों में सवार थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से कुछ ही सेकंड पहले ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर गए थे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।