scriptपलक झपकते ही चकनाचूर हो गई गाड़ी, अंदर बैठे लोगों का नहीं हुआ बाल भी बांका, जानिए क्या है पूरा मामला  | Car was shattered in sambhal people are saved video went viral on social media | Patrika News
सम्भल

पलक झपकते ही चकनाचूर हो गई गाड़ी, अंदर बैठे लोगों का नहीं हुआ बाल भी बांका, जानिए क्या है पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के संभल से एक मामला सामने आया है जहां कुछ सेकंड में गाड़ी चकनाचूर हो गई लेकिन अंदर बैठे लोगों का बाल बांका तक नहीं हुआ।

सम्भलSep 13, 2024 / 11:37 am

Swati Tiwari

पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव और हादसे हो रहे हैं। संभल जिले से एक मामला सामने आया है जहां दो गाड़ियों पर दीवार गिर गई जिससे दोनों गाड़ी चकनाचूर हो गई। पर हैरान कर देने वाली बात ये है कि गाड़ी के अंदर बैठे लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ।

बाल-बाल बचे शख्स 

ये पूरा मामला संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के मयूर शराब बार से सामने आया है यहां दो युवक शराब पीने के लिए गाड़ी से आए थे और उन्होंने अपनी कार रेलवे की दीवार के पास लगाई थी। दूसरे शख्स ने भी अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी। बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में अचानक ये दीवार दोनों गाड़ियों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की जान बच गई। ये चारों दोनों गाड़ियों में सवार थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

बताया जा रहा है कि दीवार गिरने से कुछ ही सेकंड पहले ये सभी अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर गए थे। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Hindi News / Sambhal / पलक झपकते ही चकनाचूर हो गई गाड़ी, अंदर बैठे लोगों का नहीं हुआ बाल भी बांका, जानिए क्या है पूरा मामला 

ट्रेंडिंग वीडियो