सम्भल

Sambhal: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, सम्भल में दो पक्षों में झड़प, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

Sambhal News: यूपी के सम्भल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से हिंसक झड़प हो गई। घटना में महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोग घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
May 26, 2025
Sambhal: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप..

Sambhal News Today: सम्भल के जुनावई थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में रविवार को जमीन विवाद ने उग्र रूप ले लिया। विवाद के चलते दो पक्षों सत्यराम और लाल बहादुर के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से सत्यराम और लाल बहादुर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

सत्यराम पक्ष से नारायण देवी पत्नी उदयवीर सिंह, उदयवीर पुत्र रामफल, 13 वर्षीय रोहित पुत्र उदयवीर, सत्यराम पुत्र रामफल और ममता पत्नी ओमकार सिंह घायल हुए हैं। वहीं, लाल बहादुर पक्ष से उनकी पत्नी गुड्डो देवी और बेटियां सबीना व रबीना को चोटें आईं हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर