
Sambhal में सपा सांसद जिया उर रहमान के अवैध निर्माण पर संकट के बादल | Image Source - Social Media
SP MP Zia ur Rehman in Sambhal News Today: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके दीपा सराय स्थित आवास के कथित अवैध निर्माण से जुड़ा है। सांसद के आवास पर बुलडोजर चलने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि यह मामला अब संभल की SDM कोर्ट में विचाराधीन है।
SDM विकास चंद्र की अदालत में यह मामला लंबे समय से लंबित है। बीते सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई थी, जिसमें सांसद के वकील ने कोर्ट के समक्ष कुछ आपत्तियां दर्ज कराईं। हालांकि SDM कोर्ट ने उन आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि सांसद को पहले ही दो अवसर दिए जा चुके हैं कि वे अपने आवास का नक्शा या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें, लेकिन वह अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को SDM कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था कि वे दीपा सराय स्थित अपने आवास का नक्शा पेश करें। लेकिन उन्हें दिए गए दो बार के अवसर के बावजूद भी सांसद ने न तो मूल नक्शा और न ही कोई संशोधित नक्शा कोर्ट में जमा किया।
इससे नाराज होकर SDM विकास चंद्र ने उनकी ओर से दी गई आपत्तियों को खारिज कर दिया। अब कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और आगामी 11 अगस्त को अंतिम आदेश सुनाया जाएगा।
यह पहला मौका नहीं है जब सपा सांसद जिया उर रहमान किसी विवाद में घिरे हों। इससे पहले भी वे उस वक्त विवादों में आए थे जब संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में उनका नाम सामने आया था। सांसद पर उस दौरान हिंसा भड़काने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया था।
अब सवाल ये है कि अगर SDM कोर्ट 11 अगस्त को अवैध निर्माण की पुष्टि करता है, तो क्या सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर बुलडोजर चलेगा? यह फैसला न सिर्फ सांसद के राजनीतिक भविष्य पर असर डालेगा बल्कि जिले की राजनीति में भी बड़ा उलटफेर ला सकता है।
Published on:
29 Jul 2025 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
