Sambhal CO Anuj Choudhary: संभल के दबंग सीओ अनुज चौधरी, जो होली पर दिए गए बयान से चर्चा में आए थे, गुरुवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। चंदौसी क्षेत्र के मौलागढ़ में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सीओ अनुज चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान वहां रखे गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थ से भरे ड्रम में जोरदार धमाका हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और सीओ सुरक्षित रहे।