17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलगप्पे खाने को लेकर हुआ विवाद, ग्राम प्रधान और बेटे ने युवक को पीटकर किया अगवा

Sambhal News: संभल जिले में चंदौसी के गांव नेहटा में युवक के साथ मारपीट करने और बाइक पर बैठाकर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक अभी तक घर वापस नहीं लौटा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 28, 2023

Controversy over eating Golgappa in Sambhal

Sambhal Crime: युवक के पिता ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव नेहटा निवासी करन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर दी है। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। इसमें कहा है कि मारपीट के बाद बेटे को ग्राम प्रधान बाइक में बैठाकर ले गया। तब से वह घर नहीं आया है।

गोलगप्पे खाने के दौरान हुआ विवाद
तहरीर में बताया कि उसके बेटे ब्रजकिशोर का शनिवार को गांव के ही युवक से गोलगप्पे खाने के दौरान विवाद हो गया था। आरोप है कि कुछ देकर के बाद आरोपी युवक अपने परिवार के ग्राम प्रधान, उसके बेटे के साथ आ गया। आरोपियों ने रास्ते में ही उसके पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।

यह भी पढ़ें:कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब, इतने लाख भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

युवक को पीटकर किया अगवा
इसके बाद वह ब्रजकिशोर को बाइक पर बैठाकर ले गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में तीनों आरोपी उसे मारपीट करते, धक्का देते हुए बाइक पर बैठाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद आरोपी युवक को बाइक पर अपने साथ ले गए। करन सिंह ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा अभी घर वापस नहीं लौटा है। उन्होंने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।