
Sambhal: शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने की भगवान विश्वकर्मा से प्रधानमंत्री की तुलना
Sambhal News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है। विश्वकर्मा जयंती पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से की है।
गुलाब देवी ने कहा कि पहले तो में प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। भगवान हमेशा उन्हें स्वस्थ रखें और प्रसन्न रखें। ऐसे ही निर्भीकता से निर्णय लेने की क्षमता देते रहें।
शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने की भगवान विश्वकर्मा से प्रधानमंत्री की तुलना
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अपने पुराने स्वरूप में लौट रहा है। सनातन धर्म की तरफ वापस आ रहा है। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जिन्होंने इस सृष्टि का सृजन किया है। सृष्टि को इतना सुंदर बनाया है। ऐसे विश्वकर्मा का आज जन्मदिन है। जिस प्रकार से विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर बनाया है।
प्रधानमंत्री ने भारत को हर प्रकार से दिव्य और सुंदर बनाया
उसी प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को हर प्रकार से दिव्य और सुंदर बनाया है, मैं उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ। उन्होंने कहा कि वह तो स्वभाविक है कि हमारी राम राज्य की जो कल्पना थी वो आज साकार हो रही है और निश्चित रुप से यह सही है।
Published on:
18 Sept 2023 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
