
Sambhal News: बिजली चोरी छापेमारी में अधिकारियों के यहां पकड़ी चोरी।
Sambhal News In Hindi: संभल में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंदोसी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी है। अब बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। विभाग में बिजली विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
बात दें कि पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक का है। गुरुवार को विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई। एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अधिशासी अधिकारी को आवास में चोरी की लाइट जलाते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अधिशासी अधिकारी के आवास की लाइन को बिजली विभाग की टीम ने करीब 8 महीने पहले बिजली बकाया होने पर काट दिया था। ऐसे में मीटर कटा होने के बाद अधिशासी अधिकारी के आवास पर खंभे से सीधी बिजली जलाई जा रही थी। इस मामले को बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मामला माना है। इस मामले में एसडीओ अजय शुक्ला ने बताया कि यह सरासर बिजली की चोरी है और अब इस मामले में बिजली विभाग की ओर से मुकदमा लिखवाने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
Updated on:
27 Sept 2024 07:39 am
Published on:
27 Sept 2024 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
