15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

Sambhal News: संभल जिले के चंदौसी गुमथल रोड पर बाईपास पुल के नीचे सोमवार की देर रात चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए संभल निवासी इनामुल और गुन्नौर के गांव सैंजना मुस्लिम निवासी नाजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों गोतस्कर बताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 21, 2023

Sambhal Encounter News

Sambhal Encounter News: पुलिस ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोगों को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की गई थी। रुकने के बजाय बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही घायल हो गया।

बदमाशों की गोली से सिपाही हुआ घायल
मुठभेड़ में शामिल सिपाही भारत सिंह भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है। भारत सिंह के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोगों को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की गई थी। रुकने के बजाय बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, जीआरपी ने किया गैंग का भंडाफोड़

इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने भी फायरिंग की। इनके दो साथी भागने में कामयाब रहे। देर रात घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी श्रीश्चंद, सीओ दीपक तिवारी, सीओ डॉ. प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस को फरार दो बदमाशों की तलाश के निर्देश एएसपी ने दिए हैं।