
संभल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
Encounter between police and miscreants in Sambhal: संभल पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जबकि दो कांस्टेबल भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे से बिसारू गांव के संपर्क मार्ग पर रेलवे फाटक के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे कांस्टेबल विष्णु चौधरी घायल हो गए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक आरोपी बंटी (निवासी बिलारी, जिला मुरादाबाद) घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो आरोपी फरार हो गए।
सुबह थाना बनियाठेर पुलिस आटा-पवांसा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी से भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश नौरंग (निवासी बिरामपुर उर्फ इब्राहीमपुर, थाना सोनकपुर, जिला मुरादाबाद) घायल हो गया और दोनों आरोपी बाइक से गिर गए।
पुलिस ने नौरंग के साथ उसके साथी विशाल (निवासी हर्ष नगर, कोतवाली बिलारी, जिला मुरादाबाद) को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच कांस्टेबल विवेक यादव भी घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चांदी की पाजेब, दो बाइक, दो तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं।
सीओ बहजोई ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नौरंग शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जिला मुरादाबाद, रामपुर और संभल में लूट, चोरी, आयुष अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा विशाल पर तीन तथा बंटी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
Published on:
03 Apr 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
