
Sambhal: सलवार-सूट पहनकर घर में घुसा ससुर..
Sambhal News Today: सम्भल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली के मोहल्ला तेलीवाला कुआं में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी। एक अधेड़ व्यक्ति ने बहू की हत्या की नीयत से सलवार-सूट और बुर्का पहनकर घर में प्रवेश किया। उसके पास एक छुरी भी थी। परिजनों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है जब भूरा पुत्र बशीरुद्दीन अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में बैठा था। तभी एक बुर्का पहने व्यक्ति घर में घुस आया। परिवार के लोगों ने पहले उसे कोई मांगने वाली महिला समझा। लेकिन अचानक ही उस व्यक्ति ने छुरी निकालकर भूरा की बेटी फूलजहां पत्नी नासिम पर हमला कर दिया।
जैसे ही उसने फूलजहां पर छुरी से हमला करने की कोशिश की, परिवार के लोगों ने उसे मय छुरी के दबोच लिया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना बनियाठेर ले गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
जांच में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति फूलजहां का रिश्तेदार और ससुर है। उसकी पहचान बजरुल हसन निवासी मोहल्ला ईदगाह कोट, थाना सैफनी, जनपद रामपुर के रूप में हुई है। उसने छिपकर वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना बना रखी थी।
फूलजहां के पिता भूरा ने आरोपी बजरुल हसन के खिलाफ लिखित तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह सनसनीखेज घटना मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दहशत और हैरानी में हैं कि कोई अपने ही घर की बहू के साथ इतनी खौफनाक साजिश कैसे रच सकता है। पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Published on:
29 May 2025 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
