22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal: सलवार-सूट पहनकर घर में घुसा ससुर, बहू पर किया जानलेवा हमला, छुरी के साथ पकड़ा

Sambhal News: यूपी के संभल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां बुर्का और सलवार-सूट पहनकर बहू की हत्या की नीयत से आया ससुर छुरी के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 29, 2025

Father-in-law entered house wearing salwar suit Sambhal

Sambhal: सलवार-सूट पहनकर घर में घुसा ससुर..

Sambhal News Today: सम्भल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के कस्बा नरौली के मोहल्ला तेलीवाला कुआं में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी। एक अधेड़ व्यक्ति ने बहू की हत्या की नीयत से सलवार-सूट और बुर्का पहनकर घर में प्रवेश किया। उसके पास एक छुरी भी थी। परिजनों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

परिजनों ने समझा भिखारी, हुआ जानलेवा हमला

घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है जब भूरा पुत्र बशीरुद्दीन अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में बैठा था। तभी एक बुर्का पहने व्यक्ति घर में घुस आया। परिवार के लोगों ने पहले उसे कोई मांगने वाली महिला समझा। लेकिन अचानक ही उस व्यक्ति ने छुरी निकालकर भूरा की बेटी फूलजहां पत्नी नासिम पर हमला कर दिया।

झपट्टा मारते ही पकड़ लिया गया आरोपी

जैसे ही उसने फूलजहां पर छुरी से हमला करने की कोशिश की, परिवार के लोगों ने उसे मय छुरी के दबोच लिया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

थाने ले जाकर की जा रही पूछताछ

पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना बनियाठेर ले गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

आरोपी निकला रिश्ते में ससुर

जांच में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति फूलजहां का रिश्तेदार और ससुर है। उसकी पहचान बजरुल हसन निवासी मोहल्ला ईदगाह कोट, थाना सैफनी, जनपद रामपुर के रूप में हुई है। उसने छिपकर वारदात को अंजाम देने की पूरी योजना बना रखी थी।

परिजनों ने दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

फूलजहां के पिता भूरा ने आरोपी बजरुल हसन के खिलाफ लिखित तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल

यह सनसनीखेज घटना मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दहशत और हैरानी में हैं कि कोई अपने ही घर की बहू के साथ इतनी खौफनाक साजिश कैसे रच सकता है। पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।