संभल के पातालेश्वर शिव मंदिर में लगी भीषण आग, लपटों पर काबू पाने के लिए जुटे दमलकलकर्मी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
संभल. बहजाेई थाना क्षेत्र में सादात बाड़ी पातालेश्वर मंदिर में अचानक आग लग गई। शिवरात्रि हाेने की वजह से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माैजूद थे। आग की लपटें कुछ ही देर में पूरे मंदिर में फैल गई। पुलिस और सुरक्षाकर्मियाें ने श्रद्धालुओं काे पीछे हटाया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत हाेने की खबर नहीं थी। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे।