
Blacklisted Vehicles Seized in Sambhal: आपको बतादें कि बुधवार को एआरटीओ व पीटीओ ने अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के बीमा, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, फिटनेस, परमिट आदि चेक किए गए। बीमा, फिटनेस आदि न होने पर सात वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं होने पर चार वाहनों को सीज किया गया।
चार वाहन किए सीज
एआरटीओ ने बताया कि दो वाहन थाना हयातनगर, एक वाहन कोतवाली संभल और एक वाहन नवीन पुलिस चौकी पुलिस लाइन बहजोई में बंद किया गया है। जिले के सभी स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि स्कूली वाहनों के सभी प्रपत्र व औपचारिकताएं पूरी कर लें। स्कूली वाहनों की चकिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बीमा, फिटनेस आदि न होने पर सात वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं होने पर चार वाहनों को सीज किया गया।
Published on:
02 Nov 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
