17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में बिना फिटनेस व ब्लैक लिस्टेड चार वाहन सीज, तीन का किया चालान

Sambhal Vehicles News: जिले में हुए सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन आखिर जाग गया। जिसके बाद एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनफिट व ब्लैक लिस्टेड वाहनों पर कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 02, 2023

Blacklisted Vehicles Seized in Sambhal

Blacklisted Vehicles Seized in Sambhal: आपको बतादें कि बुधवार को एआरटीओ व पीटीओ ने अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के बीमा, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, फिटनेस, परमिट आदि चेक किए गए। बीमा, फिटनेस आदि न होने पर सात वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं होने पर चार वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 24 घंटे के अन्दर हत्यारों का एनकाउंटर, बिजनेसमैन का गोली मारकर किया गया था मर्डर

चार वाहन किए सीज
एआरटीओ ने बताया कि दो वाहन थाना हयातनगर, एक वाहन कोतवाली संभल और एक वाहन नवीन पुलिस चौकी पुलिस लाइन बहजोई में बंद किया गया है। जिले के सभी स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि स्कूली वाहनों के सभी प्रपत्र व औपचारिकताएं पूरी कर लें। स्कूली वाहनों की चकिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बीमा, फिटनेस आदि न होने पर सात वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान गंभीर अनियमितताएं होने पर चार वाहनों को सीज किया गया।