सम्भल

Sambhal: गणेश विसर्जन और शब-ए-बारात के मद्देनजर ADG-DIG ने सभी धर्मों के लोगों से की बातचीत

Sambhal News: आगामी त्योहारों की समीक्षा बैठक करते हुए ADG बरेली और DIG मुरादाबाद रेंज ने SP सहित पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों से बातचीत की गई। इस दौरान त्योहारों को भाईचारे, एकता एवं शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की लोगों से अपील की गई।

less than 1 minute read
Sep 24, 2023
ADG-DIG पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए

ADG-DIG Conducted Flag March With Police Force In Sambhal: बता दें कि 28 सितंबर को एक ही समय और एक ही मार्ग से श्रीगणेश विसर्जन यात्रा एवं शबे-बारात का जुलूस निकाला जाएगा। इस स्थिति को देखते हुए बरेली रेंज के ADG पीसी मीना एवं मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी संभल जिले की सदर कोतवाली एवं थाना नखासा इलाके के आर्य समाज रोड स्थित भगवान श्री गणेश विसर्जन यात्रा एवं शबे बारात के जुलूस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

उनके साथ SP कुलदीप सिंह, ASP श्रीश्चंद्र एवं CO जितेंद्र कुमार के साथ पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा। उन्होंने नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी से बातचीत की। जिसमें 28 सितंबर को सुबह 11 बजे तक विसर्जन यात्रा को संपन्न करने का आश्वासन दिया गया।

तो वहीं मदरसा अजमल उल उलूम के आलम रजा नूरी व अन्य लोगों से बातचीत कर ADG-DIG ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करने का संदेश दिया। मदरसे के लोगों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों त्योहारों को लेकर बातचीत हो चुकी है। आपसी सौहार्द से दोनों त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होंगे।

इस दौरान SP ने कहा कि जैसा कि पूर्व में भी यहां कई त्यौहार एक साथ हो चुके हैं और सभी ने अपने त्योहारों को अमन-शांति के साथ मनाया है। इसी प्रकार से इस बार भी मनाएंगे। दोनों पक्षों में सहमति जाहिर हुई और हमारी भी पूरी तैयारी है। हर कदम पर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा।

Published on:
24 Sept 2023 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर