
संभल जिले की कमान संभालेंगे गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई
Sambhal News In Hindi: शासन के द्वारा किए गए आईपीएस के तबादलों के अंतर्गत संभल जिले के एसपी का भी स्थानांतरण प्रयागराज के लिए कर दिया गया है। अब गोरखपुर के एसपी सिटी को जिले का नया कप्तान बनाया गया है।
2018 बैच के आईपीएस कृष्णा कुमार विश्नोई जो कि अप्रैल 2022 से एसपी सिटी गोरखपुर में तैनात थे। जिन्हें अब संभल जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है जोकि राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। उधर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस कमिश्नरेट का प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त बनाया है।
कृष्ण कुमार विश्नोई का कार्यकाल बेहद सफलता भरा रहा। दो साल चार माह 18 दिन के कार्यकाल में उन्होंने जिले के अजीत शाही और विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह समेत कई बड़े माफिया पर कार्रवाई की। इनके घर ढहाने से लेकर इनपर गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने के कार्रवाई को खुद से लीड किया था। एसपी सिटी कार्यकाल के दौरान बिश्नोई ने माफियाओं की 803 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की।
Updated on:
11 Sept 2024 12:54 pm
Published on:
11 Sept 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
