
संभल: जनपद में दो दर्जन से अधिक माहिलाओं से साइबर ठगी के बाद ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोटापा कम करने के झांसे फंसी संभ्रांत परिवार की ये महिलाएं अपनी नग्न फोटो हैकर को दे बैठीं, उसके बाद इन्हीं के जरिये हैकर ने ब्लैकमेल करने लगा। जिसमें लाखों की रकम वसूली गयी। फ़िलहाल एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस से की गयी शिकायत
जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाओं ने शनिवार की शाम को कोतवाली जाकर मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच के लिए साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही साइबर अपराधी के जाल में फंस चुकी महिलाओं ने एकत्र होकर शहर कोतवाली जाकर तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को भी फोन पर मामले की जानकारी दी गई।
एडमिरल सिंह बोले—पड़ोसी देशों से आने वाली हर चुनौती से लड़ने को तैयार हैं भारतीय नौसेना
ऐसे करता है ठगी
महिलाओं के मुताबिक ब्लैकमेलर सबसे पहले किसी महिला की फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर के जरिये अन्य महिलाओं से चैट करता है। महिला समझती है कि उसकी अपनी दोस्त/सहेली बात कर रही है। इसके बाद महिला को अतिशीघ्र मोटापा कम कराने की युक्ति सुझाने की बात कही जाती है। मोटापा देखने के नाम पर महिला से चेहरे सहित प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें मांगी जाती है। एक महिला से तो उसकी बहन की फेसबुक आईडी को हैक करके कई तस्वीरें मंगा ली गई हैं। इन तस्वीरों को एक मोबाइल फोन नंबर देकर व्हाट्सएप पर मंगाया।
Greater Noida: नोटबंदी के तीन साल बाद भी सिपाही और क्लर्क बदल रहे थे 1000-500 के पुराने नोट
वसूली रकम
इसके बाद अब ब्लैकमेलर ने उन्हीं फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हैकर्स ने अकाउंट नंबर 07112413000016 और आईएफसीई कोड ओआरबीसी 100711 दिया है। बताया गया है कि बदनामी से बचने को कई महिलाओं ने धनराशि भी खाते में डाल दी है। फ़िलहाल इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
23 Feb 2020 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
