
Sambhal News: संभल में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर 28 अप्रैल को सुनवाई..
Shahi Jama Masjid-Harihar Temple Sambhal News: संभल शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने वाली याचिका पर आज 5 मार्च को जिला न्यायलय में सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के कोर्ट में सुनवाई हुई। 8 याचियों की ओर से शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के जहां 19 नवंबर को दाखिल की गई थी।
जिस पर आज 5 मार्च को सुनवाई हुई। इससे पूर्व सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के कोर्ट में 19 नवंबर, 29 नवंबर तथा 8 जनवरी को सुनवाई हो चुकी है आज हुई सुनवाई में न्यायलय ने इस मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।
संभल जिले की एक कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अप्रैल नियत की है। यह सुनवाई हिंदू पक्ष द्वारा 19 नवंबर 2023 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर की गई थी। जिसमें उसने दावा किया कि संभल के कोट गर्वी में शाही जामा मस्जिद जहां स्थित है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। यह मामला सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आदित्य सिंह के समक्ष पेश किया गया। जिन्होंने अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल निर्धारित की है।
शाही जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त हुआ है। इसलिए आज अदालत ने 28 अप्रैल की तारीख दी है।" अदालत में जवाब दाखिल न करने के सवाल पर अली ने कहा कि अभी सर्वे रिपोर्ट नहीं खुली है। उन्होंने कहा, "जब रिपोर्ट खुलेगी, तभी हम अपना पक्ष रखेंगे।"
Published on:
05 Mar 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
