
Sambhal: घरेलू विवाद में पति का प्राइवेट पार्ट काटा..
Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। इसके कुछ ही समय बाद महिला ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में तेजाब पी लिया। गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना बीते बुधवार रात की है, जब पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने खौफनाक कदम उठा लिया। इसके बाद महिला ने खुद को नुकसान पहुंचाते हुए तेजाब का सेवन कर लिया।
छह दिन बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सोमवार को पति ने पत्नी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, महिला के भाई ने भी आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने और मारपीट कर बहन को जबरन तेजाब पिलाने का केस दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और पति-पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
फिलहाल दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी व कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 May 2025 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
