Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं तो घर में हाउस अरेस्ट था, भड़काऊ बयान नहीं दिया’, सोहेल इकबाल ने खुद को बताया निर्दोष

Sambhal Violence: सोहेल इकबाल ने कहा, "हम लोग गंगा-जमुनी तहजीब के तहत प्रशासन के साथ मिलकर संभल की शांति व्यवस्था बरकरार रखने का काम करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन का सहयोग किया गया है।

3 min read
Google source verification

सम्भल

image

Aman Pandey

Nov 26, 2024

Sambhal Violence

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सोहेल इकबाल ने सोमवार को संभल मामले में आईएएनएस से बात करते हुए खुद को निर्दोष बताया।

'मैंने ऐसा कोई काम गलत नहीं किया है जिससे परिवार हो शर्मिंदा'

सोहेल इकबाल ने कहा, "हम लोग गंगा-जमुनी तहजीब के तहत प्रशासन के साथ मिलकर संभल की शांति व्यवस्था बरकरार रखने का काम करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन का सहयोग किया गया है। मैंने माहौल बिगाड़ने का काम नहीं किया है। अगर कोई फोटो, वीडियो सामने आए तो मैं मान लूंगा कि मैंने गलत किया है। संभल की शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए मैंने ऐसा कोई काम गलत नहीं किया है जिससे मैं शर्मिंदा होऊं या फिर मेरा परिवार शर्मिंदा हो।"

जनता ‌को भी समझना चाहिए: सोहेल इकबाल

सोहेल इकबाल ने कहा है कि वह सुबह के वक्त जामा मस्जिद पर अपने पिता का पैगाम लेकर पहुंचे थे क्योंकि रात में ही मालूम हुआ था कि वहां पर सर्वे की टीम आएगी और सहयोग की जरूरत पड़ेगी। चूंकि हम लोगों को रात के वक्त इस बारे में नहीं बता सकते थे क्योंकि यह कोर्ट का आदेश है और हमें इसका पालन करना चाहिए। इसलिए मैं सुबह मस्जिद पहुंचा था। वहां मैंने नमाज की। फारुकी साहब चोटिल थे, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। मैंने उनसे घर पर मीटिंग की और कहा कि हमें इस प्रक्रिया को फॉलो करना है। जनता को भी समझाना है कि कुछ ऐसा नहीं करना है जिससे बात बिगड़ जाए। कमेटी के लोगों को सहयोग करना है।

'मैं जामा मस्जिद पिता का पैगाम लेकर गया था'

सोहेल इकबाल ने बताया कि बाहर जब निकलने पर डीएम की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने कहा कि वे लोग सर्वे शुरू कर रहे हैं, "आप लोग घर में रहेंगे घर से बाहर नहीं निकलेंगे"। सोहेल इकबाल ने कहा, "मैंने उनकी बात स्वीकार कर ली। हम लोग एक तरह से घर में हाउस अरेस्ट थे। जो मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि कोई वीडियो-फोटो हो तो दिखाएं। मैं जामा मस्जिद सिर्फ अपने पिता का पैगाम लेकर गया था कि सर्वे के दौरान सहयोग करना है।"

'मामले की होनी चाहिए जांच'

सोहेल इकबाल ने कहा है कि घटना के वक्त वह घर में थे जो कुछ भी हुआ है। उसकी जांच होनी चाहिए। संभल के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं हुआ है। हम लोगों ने हमेशा चाहा है कि इस तरह की घटनाओं में हिन्दू-मुसलमान को सामना न करना पड़े। इसलिए हम प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा है कि एफआईआर होने के बाद से उनकी किसी से बात नहीं हुई है। वह प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अगर प्रशासन कहता है कि वह खुद को साबित करें तो वह खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं इतना कहना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे संभल की सुख शांति भंग हो।"

अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो दिखाएं: सोहेल

भड़काऊ बयान के आरोपों पर सोहेल इकबाल ने कहा है कि उन्होंने कहां पर बयान दिया उन्हें याद नही, सांसद ने क्या बयान दिया है उन्हें मालूम नहीं क्योंकि जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए वह नहीं गए थे। उन्होंने कहा, "मैंने अपने घर की मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की थी। कल वाली घटना के दौरान डीएम ने मुझे घर में रहने के लिए कहा था। मैं तो कहीं पर था भी नहीं। ऐसे में मैंने कैसे धारा 144 का उल्लंघन कर दिया। अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह दिखाएं।"

यह भी पढ़ें:संभल बवाल में 3 महिलाओं समेत 25 गिरफ्तार, ढाई हजार से अधिक पर केस, 7 मुकदमें दर्ज

साजिश की बात को नकारते हुए सोहेल इकबाल ने कहा कि "उन्हें गलतफहमी हो गई होगी"। मैं बेकसूर हूं क्योंकि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और जज्बाती बातों में आकर कानून को अपने हाथ में न लेने की सलाह दी।