संभल जिले के चंदौसी के विकास नगर में रहने वाले नैतिक बंसल के घर खुशी की लहर दौड़ गई। शानदार प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया।
कहते हैं कि अगर मेहनत सही दिशा में हो तो सफलता जरूर मिलती है। आज जैसे ही ICSE बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ, पूरे उत्तर प्रदेश के छात्र अपने नतीजे देखने लगे। इसी बीच संभल जिले के चंदौसी के विकास नगर में रहने वाले नैतिक बंसल के घर खुशी की लहर दौड़ गई। शानदार प्रदर्शन की वजह से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया।नैतिक ने 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.25% अंक हासिल किए। वह सिर्फ अपने जिले के टॉपर नहीं बने, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भी उन्होंने शानदार रैंक हासिल की।
नैतिक बंसल ने ICSE 12वीं बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया है। उन्होंने इंग्लिश में 99, इकोनॉमिक्स और कॉमर्स में 100-100, अकाउंट्स में 97 और मैथ्स में 98 अंक हासिल किए हैं। नैतिक चंदौसी के सैक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र हैं और उन्होंने लगातार मेहनत कर यह शानदार मुकाम हासिल किया है।
नैतिक ने बताया कि अब वह सीए की पढ़ाई करेंगे और फिर UPSC की तैयारी करके देश सेवा का सपना पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया।