Sambhal Crime News: संभल जिले में चोर कूमल लगाकर नकदी सहित लाखों रुपए का सामान समेट कर ले गए। घर में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है। पीड़ित मकान मालिक ने थाना पुलिस को घर में हुई चोरी के जानकारी दी है।
Sambhal Crime News In Hindi: वारदात जनपद संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव मंगनपुर की है। गांव निवासी मिद्दा पुत्र सैहजुद्दीन के घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। घर में हुई चोरी की जानकारी सुबह उठने पर हुई। मकान मालिक ने घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।
पीड़ित मकान मालिक मिद्दा ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहा था, पीछे की दीवार में कूमल लगाकर चोर घर में घुस आए। चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी ले गए। जिसकी क़ीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही घर में 50 किलो मैंथा का तेल भी रखा था जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है।
लोगों ने चोरों को पकड़ने की मांग उठाई
पीड़ित मकान मालिक ने थाना पुलिस को घर में हुई चोरी की तहरीर देकर चोरी हुए सामान को बरामद करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव मंगनपुर में एक ग्रामीण के घर में चोरी की जानकारी मिली है संबंधित पुलिस चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया था, चोरी की वारदात के संबंध में छानबीन की जा रही है, जो भी पुलिस को तहरीर प्राप्त होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।