20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी के शिलान्यास करने के बाद ट्रेंड करने लगा कल्कि धाम, पुजारी बोले, प्रधानमंत्री के साथ पूजन गौरव की बात

Sambhal News: श्री कल्कि धाम का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग कल्कि धाम (Kalki Dham) ट्रेंड कर गया।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Feb 20, 2024

kalki-dham-started-trending-after-pm-modi-laid-foundation-stone.jpg

Kalki Dham Sambhal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर कल्कि धाम के शिलान्यास को लेकर जानकारी साझा की है। इसके बाद ही कल्कि धाम ट्रेंड करने लगा। तमाम लोग एक्स पर कल्कि धाम (Kalki Dham) को लेकर पोस्ट करने लगे। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभल व आसपास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग पहुंचे थे। सभी ने अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाई। कार्यक्रम के पूरा होते ही सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो छा गए। सभी ने तस्वीरें पोस्ट कीं।

पीएम का संबोधन 30 मिनट चला
सोमवार को गांव ऐंचोड़ा कंबोह में श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) के शिलान्यास के कार्यक्रम में 52 मिनट का समय संबोधन का रहा। सबसे पहले कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संबोधन किया। उनका संबोधन करीब 10 मिनट चला। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 मिनट में अपना संबोधन पूरा किया। आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। जो 11 बजकर 16 मिनट पर शुरू कर 11.46 मिनट पर समाप्त हुआ। पीएम का संबोधन 30 मिनट चला।

पुजारी बोले, प्रधानमंत्री के साथ पूजन गौरव की बात
उज्जैन के महाकाल मंदिर से आए पुजारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) के शिलान्यास के दौरान पूजन कराया। कार्यक्रम के बाद पुजारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को पूजन कराने से उत्साह बढ़ा है। पुजारी विपुल चतुर्वेदी ने बताया कि हम सभी पांच पुजारियों के लिए यह गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री को पूजन कराया। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में पूजन कराने से हमारा मान बढ़ा है।

प्रधानमंत्री का हेलीपैड पर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा नेता हेलीपैड पर पहुंच गए थे। स्वागत के लिए जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री गुलाब देवी, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, परमेश्वर लाल सैनी, बनियाखेड़ा ब्लॉक प्रमुख डॉ0 सुगंधा सिंह, संजय शांख्यधर आदि मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों में एडीजी बरेली पीसी मीना, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनीराज जी, जिलाधिकारी मनीष बंसल और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

एसपीजी, एटीएस के साथ रही 26 जिलों की पुलिस
ऐंचोड़ा कंबोह में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के अलावा प्रदेश की एटीएस और एनएसजी कमांडो तैनात रहे। इसके अलावा 26 जिलों से 2100 पुलिस कर्मी बुलाए गए थे। संभल जिले की फोर्स भी शामिल थी। इसके अलावा छह कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद थी। आसपास के जनपदों से आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

आसपास की दुकानों को कराया गया बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब 400 मीटर में परचून की दुकान को भी नहीं खुलने दिया गया। इसके अलावा छतों पर भी ग्रामीणों को चढ़ने की मनाही रही। कार्यक्रम के बाद ही छत पर चढ़ने की हिदायत दी गई थी।

छात्राओं ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) के शिलान्यास कार्यक्रम में अलग-अलग विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दीं। वहीं महिलाएं भी कार्यक्रम में पीले वस्त्र पहनकर कार्यक्रम में पहुंची। जय श्री कल्कि का जयकारा लगाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

मोदी-योगी के लगाए जयकारे
ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) के शिलान्यास में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान ज्यादातर लोग मोदी और योगी की जय जयकार करते हुए नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जय श्री कल्कि का भी जयकारा लगाया। महिलाएं भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुईं।