सम्भल

हरि बाबा धाम बांध से निकाली गई खाटू श्याम भव्य शोभा यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह

Sambhal News: संभल जिले के रजपुरा विकासखंड के श्री हरि बाबा बांध धाम से सोमवार को खाटू श्याम भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हरि बाबा से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकाली गई।

less than 1 minute read
Nov 20, 2023

Khatu Shyam Procession News: रजपुरा विकासखंड के श्री हरि बाबा बांध धाम से सोमवार को खाटू श्याम शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा हरि बाबा से शुरु होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्री हरि बाबा बांध धाम पर सोमवार को बाबा खाटू श्याम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ श्याम प्रेमी उत्तम दीक्षित ने किया।

इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। रास्ते भर नाचते घूमते चल रहे थे। गीत संगीत का भी दौर चल रहा था। श्याम के भजन पर सभी नृत्य कर रहे थे। इस दौरान भक्तों ने बताया कि खाटू श्याम की यात्रा निकाली जा रही है। जिसको लेकर एकादशी का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां भी खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित है। वहां पर खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

शोभा यात्रा श्री हरि बाबा बांध धाम से प्रारंभ होकर दीपपुर, बसंतपुर, बबराला, गुन्नौर, सैंजना, रिवाड़ा खाटू धाम पर जाकर संपन्न हुई। जगह -जगह लोगों ने शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में डीजे पर चल रहे बाबा खाटू श्याम के भजनों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान गुलफाम सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव, मनीष यादव, अशोक यादव, जीतपाल सिंह, विपिन यादव, साहब सिंह, बीएस यादव, हरीश यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published on:
20 Nov 2023 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर