
अश्लील रील्स से कमा रहीं थीं 35 हजार महीना | Image Source - Social Media
Know who are Mehak and Pari of Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की दो युवतियां महक और परी अश्लील इशारों और गंदी बातों वाली रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थीं। इस काम में उनके साथ हिना नाम की लड़की और एक कैमरामैन आलम भी शामिल था। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये चारों सोशल मीडिया के जरिए हर महीने 30 से 35 हजार रुपये तक कमा रहे थे।
मंगलवार को पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आईटी एक्ट और धारा 296(b) के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद बुधवार को इन्हें चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान महक, परी, हिना और आलम ने बिना देर किए अपनी गलती स्वीकार कर ली और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की बात कही। जज ने चेतावनी देते हुए चारों को जमानत दे दी और जेल जाने से राहत मिल गई।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस इन चारों को कोर्ट लेकर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा गया कि महक और परी कोर्ट में भी हंसते-मुस्कराते नजर आ रही थीं, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया।
महक और परी संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों आपस में घनिष्ठ दोस्त हैं। हिना भी इनकी करीबी दोस्त है, जबकि आलम कैमरामैन के तौर पर इनके लिए वीडियो शूट करता था। इनका सोशल मीडिया अकाउंट ‘Mehakpari143’ नाम से मौजूद है, जहां अश्लील वीडियो अपलोड किए जाते थे। पूछताछ में बताया गया कि कमाई को चारों आपस में बांट लिया करते थे।
सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव बच्चों और किशोरों पर गहरा असर डाल रहा है। ऐसे में पैरेंट्स को सतर्क रहना जरूरी है। यहां कुछ उपाय दिए जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चों को इस तरह की सामग्री से बचा सकते हैं-
फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल कंट्रोल और रिस्ट्रिक्टेड मोड की सुविधाएं मौजूद हैं।
एंड्रॉइड पर: Google Family Link
iPhone पर: Screen Time Settings
बच्चों के इंस्टाग्राम या यूट्यूब अकाउंट की फॉलोइंग लिस्ट, वॉच हिस्ट्री और एक्सप्लोर पेज पर नजर रखें।
बच्चों के मोबाइल पर सोशल मीडिया की डेली लिमिट सेट करें (जैसे 30 या 60 मिनट)।
बच्चों के लिए YouTube Kids, Messenger Kids, Khan Academy Kids जैसे ऐप्स बेहतर और सुरक्षित विकल्प हैं।
Published on:
18 Jul 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
ट्रेंडिंग
