15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: घर में घुसा तेंदुआ, परिवार ने कमरे में बंद होकर बचाई जान, मच गया हडकंप

Sambhal News: संभल के गांव रसूलपुर धतरा के एक घर में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। वहीं, दूसरे कमरे में तेंदुआ बैठा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Feb 23, 2024

leopard-entered-a-house-in-sambhal.jpg

Leopard Entered a House in Sambhal

Sambhal News Today In Hindi: संभल के घर में तेंदुआ घुसने से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। टीम ने 3 घंटे के अंदर तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान गांव में भारी भीड़ भी जमा हो गई। तेंदुआ पकड़ने में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।


बतादें कि हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा में एक ग्रामीण के मकान में तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ को देखकर घर में काम कर रहे लोग भाग खड़े हुए और जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए। वहीं मकान के आंगन में बंध रहे पशु भी तेंदुए के डर से सहम गए।


चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और मकान का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई साथ ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सीओ अनुज चौधरी भी गांव पहुंचे। साथ ही वन विभाग की टीम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा। इस दौरान ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना रहा।

वन विभाग की टीम के साथ सीओ अनुज चौधरी, तेंदुए को पकड़ने मकान में पहुंचे। तेंदुए को पकड़ने के दौरान सीओ अनुज चौधरी इसमें घायल हुए हैं। वहीं कमरे में बंद लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया। फिलहाल तेंदुए को पकड़ लिया गया है।