18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु वेस्ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव, ​लिस्ट वायरल

—वायरल लिस्ट में 15 के नाम शामिल है —अपर्णा यादव को संभल सीट से प्रत्याशी बताया गया है  

2 min read
Google source verification
aprna

मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु वेस्ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव, ​लिस्ट वायरल

संभल. समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी की यह लिस्ट वाट्सएप पर वायरल हुई। इसमें 15 लोगों के नाम शामिल है। लिस्ट में कैराना लोकसभा सीट से नाहिद हसन, मुरादाबाद से कमल अख्तर, रामपुर से फातिमा आजम, अपर्णा यादव को संभल सीट से प्रत्याशी बताया गया है। वायरल लिस्ट को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने फर्जी बताया है।

यह भी पढ़ें: नागरिक उड्डयन मंत्री का इस सीट से कटा टिकट, पूर्व विधायक लड़ेंगे सांसद का चुनाव!

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। उधर, सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी के 24 प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट वायरल हुई तो उसके बाद में समाजवादी पार्टी की भी एक ओर लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में 15 लोगों के नाम हैं। यह लिस्ट फर्जी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

भाजपा के साथ ही सपा प्रत्याशियों की फर्जी लिस्ट जारी होने से राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। इससे जहां पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई, वहीं संगठन पदाधिकारियों को सफाई देनी पड़ रही हैै। दरअसल, शुक्रवार को सपा की तरफ से पहली लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी का कहना है कि 15 प्रत्याशियों की लिस्ट फर्जी है। पार्टी की तरफ से इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है। शुक्रवार को 9 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की गई थी।

मुलायम सिंह की पुत्रबधु है अपर्णा यादव

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी है। फर्जी लिस्ट में उनका शामिल है। लिस्ट में उन्हें संभल से प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के बाद पीएम यूपी के इस शहर में देशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात