19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को झटका, सपा- बसपा और कांग्रेस के 28 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की पार्टी है। पार्टी से प्रभावित होकर ही दूसरी पार्टी के नेता हमारे साथ आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_.jpg

lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर संभल जिले के सपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं की ज्वाइनिंग कराई गई। पार्टी में आने वाले नेताओं ने कहा कि भाजपा (BJP) की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर वे पार्टी में आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) से प्रभावित होकर उन्होंने दूसरों दलों को छोड़ा है।


इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की पार्टी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो कल्याणकारी योजनाएं लोगों को दी हैं, उनसे प्रभावित होकर दूसरी पार्टियों के हमारे साथ आ रहे हैं। 2024 का चुनाव जनता भारी बहुमत से जिताएगी।

यह भी पढ़ें: मायावती बिगाड़ेंगी सपा-कांग्रेस गठबंधन का खेल, बसपा ने पांच सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

ज्वानिंग कराने में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, संभल के जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह शामिल रहे। भाजपा ज्वाइनिंग करने वालों में मुख्य रूप से रेनू कुमारी पूर्व चेयरमैन चंदौसी, हाजी असरार बाबू पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, असमोली तौसीफ अहमद जिला पंचायत सदस्य, सुशील कुमार पाल मुख्य कॉर्डीनेटर बसपा समेत 28 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।