
Lord Shri Ram Procession: संभल में बुधवार को श्रीरामलीला कमेटी और नगर हिंदू सभा के संयुक्त तत्वावधान में सदर कोतवाली सम्भल क्षेत्र में भगवान श्रीराम बारात का भव्य आयोजन किया गया। श्रीराम बारात में बैंडबाजों के साथ देवी-देवताओं की झांकी और अखाड़े शामिल हुए। नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी और रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय गुप्ता पोली ने भगवान श्रीराम का पूजन कर श्रीराम बारात का शुभारंभ किया।
इन जगाहों से गुजरी श्रीराम बारात
श्रीराम बारात सम्भल के श्रीराम दरबार मंदिर से प्रारंभ हुई। शंकर कॉलेज चौराहा, अस्पताल चौराहा, एजेंट तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, आर्य समाज रोड़, मैंथा मंडी, छंगामल कोठी, बाजार गंज, सर्राफा बाजार, कोतवाली, टंडन तिराहा, चक्की का पाठ, डाकखाना रोड़, जामा मस्जिद रोड़, साहनी वाला फाटक, श्रीकल्कि विष्णु मंदिर होते हुए कोर्ट पूर्वी के रामलीला मैदान पहुँचकर संपन्न हुई।
पुलिस बल रहा तैनात
सम्भल में निकाली गई भगवान श्रीराम बारात में शामिल झांकियों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। CO जितेंद्र कुमार और सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह श्री राम बारात में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। श्रीराम बारात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई थानों की पुलिस बल को लगाया गया।
Published on:
19 Oct 2023 06:27 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
