22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत भगवत प्रिय का बेतुका बयान, इजराइल-हमास युद्ध पर बोले- पृथ्वी का भार कम करने को लोगों को आपस में लड़ा रहे भगवान

Sambhal: संभल के वंश गोपाल तीर्थ के महंत स्वामी भगवत प्रिय ने इजराइल-हमास युद्ध पर अपना अनोखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भगवान पृथ्वी का भार कम करने के लिए लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 25, 2023

Mahant Bhagwat Priya Unique Statement

Mahant Bhagwat Priya Unique Statement: भगवान राम अहंकारी रावण का नाश कर राक्षसों को मारने आए थे। वहीं भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत कराया और भगवान श्रीकल्कि लोगों को आपस में लड़वाकर प्रथ्वी पर विनाश कर रहे हैं। इजराइल, हमास, ईरान, ईराक,रूस और यूक्रेन में भगवान कल्कि विनाश करा रहे है। साथ ही उन्होंने मोदीजी के कार्यों की सराहना की।

पौराणिक मान्यता के अनुसार वंशगोपाल तीर्थ वह पावन भूमि है जहां द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी के साथ आए थे। कलयुग में उन्होंने संभल में अवतार लेने की भविष्यवाणी की थी। स्वामी भगवत प्रिय महाराज इस समय इस स्थल के सर्वेसर्वा हैं। भगवान श्रीकल्कि का मंदिर भी संभल के मौहल्ला कोट पूर्वी में स्थित है। वंश गोपाल तीर्थ के महंत स्वामी भागवत प्रिय महाराज ने रावण को अहंकारी बताते हुए कहा कि कल्कि भगवान विनाश करवाकर प्रथ्वी का भार हल्का कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अपनी इच्छा पूरी कर लो, हलाला भी हो जाएगा, मुरादाबाद में शौहर ने तीन तलाक देकर भाई बहनोई को सौंपी अपनी बीवी

स्वामी भगवत प्रिय महाराज ने एक नया बयान देते हुए कहा कि विश्व के 264 देशों में मोदी जी ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। इस समय विश्व में कुल देशों की संख्या 195 है। स्वामी भगवत प्रिय ने अनोखा ज्ञान देते हुए कहा कि राक्षसों को मारने के लिए भगवान धरती पर आए हैं। यही नहीं भगवान लोगों को आपस में लड़वाकर पृथ्वी के भार को हल्का कर रहे हैं। आज इजराइल और हमास के बीच जो युद्ध चल रहा है वह भी भगवान ही करा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदीजी अच्छा काम कर रहे हैं। कहा कि विश्व भर में पहले भारत को कोई नहीं जानता था, लेकिन मोदी जी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बज रहा है।