15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: युवक ने यात्री शेड में फांसी लगाकर दी जान, शराब की लत बनी मौत की वजह

Sambhal News: संभल जिले के गांव भवालपुर बांसली में एक युवक का शव यात्री शेड में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक शराब की लत के कारण मानसिक रूप से परेशान था और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jul 16, 2025

CG News: नवविवाहिता की पंखे पर लटकी मिली लाश, खेत गए हुए थे परिजन अचानक सुनी रोने की आवाज

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान (Photo Patrika )

Sambhal News Crime News: यूपी के संभल जिले के थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के यात्री शेड में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अतर सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले लंबे समय से शराब की लत के कारण मानसिक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे थे।

ग्रामीणों को मिला शव, पुलिस व परिजनों को दी सूचना

सुबह के समय जब ग्रामीणों ने शेड में लटका शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शराब की लत ने छीना सब कुछ, अकेले रहकर काट रहा था जीवन

परिजनों ने बताया कि अतर सिंह को शराब की बुरी लत थी। उसने अपनी जमीन तक बेच दी थी और अकेले रहकर जीवन यापन कर रहा था। कभी-कभी मजदूरी या ड्राइवरी करके अपना गुजारा करता था। चाचा राम रतन सिंह ने बताया कि अतर सिंह नशे के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुका था और मानसिक रूप से बेहद परेशान था।

आत्महत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई शिकायत या आरोप नहीं लगाया गया है। घटना के बाद से गांव में चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।