16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: संभल पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मृतकों के परिजनों को सौंपे पांच-पांच लाख के चेक

Sambhal News: यूपी के संभल में 16 सितंबर को हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए के चेक दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Sep 18, 2024

Minister in-charge Dharamveer Prajapati reached Sambhal

Sambhal News: संभल पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति।

Sambhal News Today: संभल के रजपुरा के गांव भोपतपुर उर्फ पक्के की मढ़ैया में सोमवार को पिकअप की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे और सांत्वना दी। साथ ही मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों से कहा है।

संभल जिले के गांव भोपतपुर (पक्के की मढ़ैया) में सड़क किनारे बैठे 9 लोगों को पिकअप चालक ने रौंद दिया था। इस हादसे में पूरन (45), ओमपाल (32), धारा सिंह उर्फ धारामल (40), लीलाधर (60) और जमुना सिंह (60) की मौत हो गई थी। ओमप्रकाश, गंगाप्रसाद, निरंजन और निरंजन के दो वर्षीय बेटे अवधेश का इलाज अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसी हादसे पर दुख जताने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे थे।