29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएए लागू होने के बाद हालात और बिगड़ेंगे- सांसद बर्क, देश चलाने के लिए मोहब्बत की जरूरत

Sambhal News: सीएए लागू होने की सुगबुगाहट के बीच संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इससे देश को कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा, नफरत की आग को जितना फैलाएंगे उतना ही ज्यादा नुकसान होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jan 04, 2024

mp-barq-said-situation-will-worsen-after-implementation-of-caa.jpg

Sambhal News Today: बतादें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की सुगबुगाहट के बीच संभल लोकसभा सीट से सपा के सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क ने बयान दिया है। सपा सांसद ने कहा कि सीएए से फायदा नहीं, बल्कि देश के हालात और बिगड़ेंगे। कहा कि देश चलाने के लिए नफरत नहीं, मोहब्बत की जरूरत है।

फायदा पहुंचने के बजाय हालात होंगे खराब
सीएए लागू होने के बाद भारत में शरण लिए 32 हजार अफगानी व पाकिस्तानी हिंदू, सिख शरणार्थियों को लाभ मिलने के सवाल पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इसका फायदा पहुंचने के बजाय हालात खराब होंगे। लोगों में मोहब्बत की फिजा पैदा नहीं होगी। देश में आज तक यदि मोहब्बत से काम लिया होता तो लोगों के अंदर मोहब्बत होती।

यह भी पढ़ें: ट्रेनें लेट होने से 17 हजार टिकट कैंसिल, रेलवे को हुआ इतने लाख का नुकसान, ये रही बड़ी वजह

मोहब्बत का दें पैगाम - बर्क
हमारे मुल्क का फायदा होता और हम आगे बढ़ते। शायराना अंदाज में सांसद डॉ. बर्क बोले कि मोहब्बत के लिए इंसान को यह रिश्ता ही क्या कम है, कि वो काला है या गोरा लेकिन औलाद-ए-आजम है। बोले कि नफरत की आग को जितना फैलाएंगे उतना ही ज्यादा नुकसान होगा। सांसद ने गुजारिश करते हुए कहा कि नफरत को खत्म करते एक दूसरे को मोहब्बत का पैगाम दें।