15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध, पाकिस्तान के खिलाफ उठी सख्त कार्रवाई की मांग

Sambhal News: यूपी के संभल में मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नखासा चौराहा से एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Apr 30, 2025

Muslim community protested against Pahalgam terrorist attack in Sambhal

मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले का किया विरोध..

Sambhal News Today: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में संभल के मुस्लिम समाज ने एकजुट होकर नखासा चौराहा से एसडीएम कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध मार्च में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

“हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद” के लगे नारे

प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट शाहीन अख्तर ने कहा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। पाकिस्तान मुर्दाबाद! यह जो पाकिस्तान औरतों वाली हरकतें करता है, वह कायरता की निशानी है। औरतें भी कमजोर नहीं होतीं, वे भी ताकतवर होती हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। “हम सब आज इसीलिए एकत्र हुए हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सरकार से हमारी मांग है कि गुनहगार चाहे हिंदू हो या मुसलमान, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।”

“आतंकवाद की एक ही सजा – सर तन से जुदा”

शाहीन अख्तर ने कहा कि आतंकवादियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। “28 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई। उनका नाम और जाति पूछकर मारा गया। हम मुसलमान होकर भी इसकी कड़ी निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हैं।”

डॉ. नाजिम ने उठाई पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन में मौजूद डॉ. नाजिम ने कहा, “22 तारीख को यह हमला देश पर हुआ है। 28 निर्दोष नागरिकों की जान ली गई है। पाकिस्तान पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें:मामी के प्यार में भांजा बना कातिल, मामा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन

प्रदर्शन के अंत में एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें केंद्र सरकार से मांग की गई कि पाकिस्तान पर हमला कर आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।