
संभल में मुस्लिम संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ उठाई आवाज..
Sambhal News: संभल कोतवाली क्षेत्र में रविवार को मुस्लिम संगठनों और वर्क संस्था के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और उसे देश की एकता को तोड़ने का कुत्सित प्रयास बताया।
इस प्रदर्शन में प्रमुख वक्ता मुनीब आदिल ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले ने सभी की आत्मा को आहत किया है। उन्होंने कहा, "हम पीड़ित परिवारों के हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं और यह आतंकवादी हमला हमारे देश की एकता को तोड़ने की कोशिश है।" आदिल ने इस बात पर जोर दिया कि कायराना हमलों से न तो हमारी एकता टूटेगी और न ही देश में शांति भंग होगी।
दूसरे वक्ता परवेज ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले लोग इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमारे सभी धर्म आपसी सद्भाव और सम्मान की बातें करते हैं, ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।" परवेज ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और शांति एवं सद्भावना के संदेश को फैलाने की कोशिश की।
Published on:
27 Apr 2025 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
