
हाल ही में खबर आई कि 1978 के दंगे की फाइल फिर से खोली जा रही है। इस पर संभल के एसपी केके बिश्नोई ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि दंगे की कोई नई जांच नहीं हो रही है।
एसपी संभल ने केके बिश्नोई कहा कि यह भ्रामक है कि पुलिस इस मामले को दोबारा जांच रही है। उन्होंने बताया कि बीजेपी के एक एमएलसी ने 1978 के दंगे से जुड़ी जानकारी मांगी थी, जिसे एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में 1978 के दंगे का जिक्र करते हुए सवाल उठाया था कि दंगा पीड़ितों को उस समय न्याय क्यों नहीं मिला।
इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि दंगे की फाइल दोबारा खोली जा सकती है। इसके बाद विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने भी इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि इससे संबंधित कुछ दस्तावेज अधिकारियों ने संभल प्रशासन से मंगवाए हैं। दरअसल 1978 के दंगे के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय लगभग 80 आरोपियों पर मुकदमा चला लेकिन सभी को एडीजे सेकेंड की कोर्ट ने बरी कर दिया। इसके बाद तत्कालीन सरकार ने मामले की पैरवी नहीं की जिससे यह फाइल बंद कर दी गई।
हाल ही में 46 साल बाद संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर का ताला खुला, तो कई दंगा पीड़ित दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी आपबीती साझा की। पीड़ितों ने बताया कि उस समय उन्हें न्याय नहीं मिल पाया, और सरकार ने उनके साथ खड़े होने की बजाय मामले को दबा दिया।
Published on:
09 Jan 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
