20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, महिलाओं सहित आठ घायल, बंदर बना हादसे का कारण

Sambhal Accident: संभल जिले के इलाके में तेज रफ्तार टेंपो के आगे बंदर आने से भीषण हादसा हो गया। जिस कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Dec 02, 2023

Dead body of youth found hanging from a tree in Moradabad

Accident In Sambhal: संभल में तेज रफ्तार गति से दौड़ रहे टेंपो के आगे बंदर आने से भीषण सड़क हादसा हो गया। टेंपो पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।

बंदर बना हादसे का कारण
भीषण सड़क हादसे में वृद्ध की मौत होने का पूरा मामला संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के आगरा-मुरादाबाद हाईवे एनएच 509 मनकपुर तिराहे के निकट का है। मिली जानकारी के अनुसार धनारी बस स्टैंड से कस्बा बहजोई की ओर जा रहा तेज रफ्तार टेंपो के आगे बंदर आने से भीषण हादसा हुआ है और टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में भर्ती कराया। वहीं वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
थाना धनारी प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक वृद्ध की मौत हुई है। जबकि महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।