
संभल: जनपद में जनपद में 22 सितंबर को चंदौसी थाना क्षेत्र क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एटीएम का लॉक तोड़कर उसमें से 7 लाख 13 हजार 400 रुपये उड़ा दिए थे। जिसको लेकर पुलिस पिछले काफी दिनों से एटीएम चोरों की की तलाश में थी। जिस पर आज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। उसने एटीएम चोर गिरोह के पांच सदस्यों सदस्यों को चोरी के 6 लाख 76 हजार 508 रूपए और एटीएम काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने इस गिरोह के बारे में चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। इस ग्रुप के सदस्य पहले एटीएम कंपनियों में ही अलग-अलग काम करते थे। फिर बाद में इकट्ठा होकर इन लोगों ने ऐसा गैंग बना लिया कि एटीएम मशीन के लॉक को तोड़कर उसमें से पैसा निकालने लगे। इन लोगों ने संभल के साथ साथ ही गुड़गांव में भी इस तरीके की वारदात को अंजाम दिया था। और गाड़ी का नंबर बदल के अलग-अलग इलाकों में घटनाएं करते थे।
ऐसे करते थे खराब
ये एटीएम में रेकी कर पहले ये देखते थे कि सीसीटीवी सही से काम कर रहा है या नहीं, उसका सेंसर सही है या नहीं अगर सब कुछ सही होता था एक-एक कर जाकर उसके लॉक और सिगनल्स को खराब कर देते थे। इसलिए जब दोबारा वहां पर तकनीशियन सही कर देते थे तो इन्हें ड्रिल से पता चल जाता था और उसमें से रूपये उड़ा देते थे।
ये हैं आरोपी
एसपी संभल यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तो का नाम संजीव कुमार ,अनिल कुमार, राजू और कालू हैं। इनमें से दो बिहार और दो बदायूं संजीव बिहार का ही रहने वाला है। पुलिस ने लूट के माल के साथ-साथ इनके पास से पास से एटीएम तोड़ने के तमाम उपकरण भी बरामद किये हैं। और जो घटना में प्रयुक्त गाड़ी करते हैं उसे भी बरामद किया है। साथ ही पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
Published on:
06 Oct 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
