
संभल: अयोध्या फैसले को लेकर अभी भी सूबे की पुलिस की सतर्कता कम नहीं हुई है। और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर नजर रख रही है।इसी कड़ी में लखनऊ में पुलिस कंट्रोल रूम ने जनपद के हयातनगर से हुई एक पोस्ट पकड़ी जिस पर स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक हयातनगर निवासी आसिफ अब्बासी ने दूसरे समुदाय के देवी देवताओं की आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया पर निगरानी रख रखी टीम की नजर इस पोस्ट पर पड़ी तो तुरंत एक्शन शुरू हो गया। पुलिस ने पोस्ट वायरल करने वाले युवक की पड़ताल की तो जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक एकाउंट आपरेट किया जा रहा था उसकी आईडी मुरादाबाद जिले के बिलारी थानांतर्गत गांव थांवला निवासी मोहम्मद रफीक की निकली। बिलारी पुलिस ने मोहम्मद रफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी आईडी पर यह मोबाइल नंबर जरूर है, इस नंबर को उसका बहनोई संभल जिले का हयातनगर निवासी आसिफ अब्बासी चला रहा है। बिलारी पुलिस ने मामले की जानकारी संभल जनपद पुलिस को दी। इसके बाद हयातनगर पुलिस ने आसिफ अब्बासी की तलाश शुरू कर दी। हयातनगर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक धार्मिक फोटो पोस्ट करके धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी आसिफ अब्बासी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
13 Nov 2019 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
