
Animal Smuggler Arrested: गोली लगने के बाद घायल पड़ा बदमाश
Police Arrested Animal Smuggler After Encounter: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के निकट पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई । जहां बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से वह वहीं धड़ाम से नीचे गिर गया और उसके अन्य दो साथी पुलिस से बचते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अरेस्ट कर लिया और इलाज के लिए संभल के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कर दिया।
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद ASP श्रीश्चंद्र व असमोली CO संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। बदमाश के अन्य दो साथियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना पुलिस एवं एसओजी के साथ जंगल में कांविंग की। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी देते हुए ASP श्रीश्चंद्र ने बताया कि थाना नखासा क्षेत्र में शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बदमाश का नाम अयान पुत्र इस्माइल निवासी हिलाली सराय है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर 10 हजार का इनाम था। वह थाना नक्शा क्षेत्र से वांछित चल रहा था। उसके दो साथी फरार हुए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
21 Sept 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
