29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने दौड़ाकर किया खनन माफिया का एनकाउंटर, एक सिपाही भी हुआ जख्मी

Sambhal: संभल जिले में गुरुवार देर रात नायब तहसीलदार के हमलावर खनन माफियाओं और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश भागने में कामयाब रहे।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Sep 29, 2023

Police chases and encounters mining mafia in Sambhal

Police Encounter In Sambhal: बता दें कि एनकाउंटर में एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

पुलिस और SOG टीम ने किया कोऑर्डिनेट
SP कुलदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार खनन माफिया नूर ने लगभग 10 से 12 साथियों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला किया था। हमले में नायब तहसीलदार जान बचाकर भागे थे। जबकि उनके चालक को पकड़कर आरोपियों ने जमकर पीटा था। सभी की तलाश जारी थी कि बीती रात कुछ आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस टीम के साथ SOG से कोऑर्डिनेट करते हुए पुलिस टीमें ट्रेस की गई लोकेशन के लिए निकल पड़ी।

पुलिस को देख माफियों ने की फायरिंग
एसपी ने बताया कि टीम ने अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया। इसके बाद वो लोग भागने की फिराक में टीम पर फायरिंग करने लगे। वे लोग बाइक पर सवार थे। जंगल की ओर अपनी गाड़ी बढ़ाते जा रहे थे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की।

यह भी पढ़ें:सपा नेता के रेपिस्ट बेटे ने थाने में किया सरेंडर, छात्रा से रेप कर वीडियो बनाया और कर दिया वायरल

इसी दौरान खनन माफिया नूर की बाइक गिर गई। इसके बाद पुलिस और SOG टीम उसके नजदीक पहुंची, तो वह उठ खड़ा हुआ और फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान नूर की एक गोली सिपाही आयुष की बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई और वह घायल हो गया। कुछ देर में पुलिस की एक गोली दौड़ रहे बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दो आरोपी हुए फरार
पुलिस के मुताबिक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुठभेड़ में शामिल दो अन्य शातिर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

माफिया के पास से अवैध तमंचा हुआ बरामद
मुठभेड़ में सिपाही आयुष भी घायल हुआ है। बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस सहित एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नायब तहसीलदार संभल के ड्राइवर पर हमला करने के मामले में बदमाश मोहम्मद नूर फरार था। थाना हयातनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना से उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद जब पुलिस टीम शेरपुर मार्ग पर पहुंची और एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार नूर मोहम्मद व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और SOG टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश को गोली लगी। एक सिपाही भी घायल हुआ है।