
भाजपा नेता राजेश सिंघल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा..
Police filed case against BJP leader Rajesh Singhal in Sambhal: भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संभल जिले के असमोली पुलिस ने दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर हाथ में रिवाल्वर लेकर फोटो वायरल करने के मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि वायरल फोटो में रिवाल्वर भाजपा नेता राजेश सिंघल की है और वह दोनों युवक उनके निजी सुरक्षा कर्मी हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ संभल जनपद की कैला देवी और कोतवाली पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए थे। राजेश सिंघल इन मामलों में अपने भाई के पक्ष में पैरवी कर रहे थे, लेकिन अब असमोली थाने में उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मामला उस समय सामने आया जब बुकनाला गांव के निवासी मोहम्मद फैजी और वसीउल ने सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि इन दोनों युवकों के पास रिवाल्वर का लाइसेंस नहीं था, जिसके बाद हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह के नेतृत्व में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस रिवाल्वर के साथ फोटो वायरल की गई, वह राजेश सिंघल की है। इसके साथ ही दावा किया गया कि दोनों युवक राजेश सिंघल के निजी सुरक्षा कर्मी हैं। हालांकि, भाजपा नेता राजेश सिंघल ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वे कभी भी अपना रिवाल्वर किसी को नहीं देते और यह युवक उनके सुरक्षा कर्मी भी नहीं हैं।
इस घटना के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई की योजना बना रही है।
Published on:
27 Apr 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
