24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर सज गए बाजार, यातायात व्यवस्था में बदलाव, 15 नवंबर तक रुट डायवर्जन

Diwali 2023: त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज से 15 नवंबर तक रुट डायवर्जन किया गया है। संभल, चंदौसी, बहजोई और बबराला में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 09, 2023

Route Diversion in Sambhal on Diwali

Route Diversion in Sambhal on Diwali: संभल पुलिस ने बाजारों में भीड़ को देखते हुए यातायात में बदलाव किया है। कई जगहों पर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। अधिकारियों ने बताया कि 9 से 15 नवंबर तक के लिए इसे जारी किया गया है। कार और ई-रिक्शा पर बाजारों में प्रतिबंध रहेगा। इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संभल के लिए रुट प्लान
संभल में शंकर चौराहे से घंटाघर, सराफा बाजार, बर्तन बाजार, नखासा बाजार, सरथल बाजार और चक्की के पाट बाजार में भारी वाहनों के साथ ही कार और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध रहेगा। पार्किंग नगर पालिका परिसर में बनाई गई है। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं रहेगा। असमोली और चंदौसी बाईपास से गुजारा जाएगा।

चंदौसी में यह रहेगी व्यवस्था
चंदौसी में फव्वारा चौक से अंदर बाजार की ओर घंटाघर, बड़ा बाजार, फड़ियाई बाजार, सराफा बाजार में कार और ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा। पार्किंग गांधी पार्क में बनाई गई है। भारी वाहन नेशनल हाईवे से होकर ही गुजरेंगे। शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें:15 साल पहले ट्रेन से कूदकर भागा था कैदी, जीआरपी ने इस तरह किया गिरफ्तार

बहजोई का रुट प्लान
बहजोई में इस्लामनगर चौराहे से बह्म बाजार, नया बाजार, रामलीला ग्राउंड, कांठ बाजार, सराफा बाजार और आर्य समाज रोड पर कार और ई-रिक्शा का प्रवेश बंद रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में कार और ई-रिक्शा जाने पर कार्रवाई होगी।

बबराला का रुट प्लान
बबराला में स्टेशन मार्ग की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। मुरादाबाद से अलीगढ़-बुलंदशहर-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर नरौरा पुल पर होकर जाएंगे। बदायूं से अलीगढ़-बुलंदशहर-दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन नेहरू चौक गुन्नौर से नरौरा पुल होकर जाएंगे।