
Sambhal News In Hindi: संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस बार केबीसी में एक प्रश्न में उनका जिक्र सामने आया है। अमिताभ बच्चने ने प्रतिभागी से सांसद बर्क के बारे में सवाल पूछा था।
पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं सांसद बर्क की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने ही उत्तर देते हुए बताया कि सबसे उम्रदराज सांसद होने के लिए वह विशेष हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि 93 वर्षीय डॉ0 शफीकुर्रहमान बर्क सबसे उम्रदराज सांसद हैं। वह संभल लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संसद में बर्क की तारीफ कर चुके हैं।
बयान को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते है संसद
अपने बयानों को लेकर सपा सांसद बर्क लगातार चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर जारी बयान में डॉ. बर्क यह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा सत्ता पर काबिज है वह अपनी मनमर्जी कर रही है।
Published on:
07 Dec 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
