14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद बर्क की उम्र पर केबीसी में पूछा गया सवाल, अमिताभ बच्चन ने बताई ये बड़ी बात

Sambhal News: सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की उम्र कौन बनेगा करोड़पति शो का सवाल बनी। बुधवार को प्रसारित शो में अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि अक्तूबर 2023 के संदर्भ में 17वीं लोकसभा में डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क किस प्रकार विशेष हैं। हॉट सीट पर बैठीं प्रतियोगी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Dec 07, 2023

Question asked in KBC on the age of Sambhal SP MP Burqa

Sambhal News In Hindi: संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस बार केबीसी में एक प्रश्न में उनका जिक्र सामने आया है। अमिताभ बच्चने ने प्रतिभागी से सांसद बर्क के बारे में सवाल पूछा था।

पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं सांसद बर्क की तारीफ
अमिताभ बच्चन ने ही उत्तर देते हुए बताया कि सबसे उम्रदराज सांसद होने के लिए वह विशेष हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया कि 93 वर्षीय डॉ0 शफीकुर्रहमान बर्क सबसे उम्रदराज सांसद हैं। वह संभल लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संसद में बर्क की तारीफ कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:दूल्हे के टूटे सपने, 60 हजार और जेवर लेकर दुल्हन फरार, दूल्हे पर टूटा दुखों का पहाड़

बयान को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते है संसद
अपने बयानों को लेकर सपा सांसद बर्क लगातार चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर सवाल उठाए थे। सोशल मीडिया पर जारी बयान में डॉ. बर्क यह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा सत्ता पर काबिज है वह अपनी मनमर्जी कर रही है।