
Sambhal Jama Masjid Case
Sambhal Jama Masjid Case: संभल के शाही जामा मस्जिद के मंदिर के दावे के बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे। कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी उसे रिपोर्ट सौंपनी थी। सर्वे रिपोर्ट कल सौंपी जाने वाली थी लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की तबियत बिगड़ने की वजह से कल कोर्ट में समय मांगा जा सकता है।
कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि निचली अदालत ने हमें (संभल में शाही जामा मस्जिद की) रिपोर्ट पूरी करने के लिए दस दिन का समय दिया था और दस दिन कल पूरे हो जाएंगे। रिपोर्ट अभी भी अंतिम चरण में है। कुछ इस पेपर की एनालिसिस अभी बाकी है। अगर रिपोर्ट का विश्लेषण पूरा हो गया तो रिपोर्ट कल कोर्ट में पेश की जाएगी, नहीं तो हम कोर्ट से और वक्त मांगेंगे। सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, सिर्फ रिपोर्ट आना बाकी है।
संभल जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। इसमें से एक जनहित याचिका गलत कोर्ट में लिस्ट हो गई थी। कोर्ट ने बताया कि इसे उचित कोर्ट में सूचीबद्ध किया जाए।
सिविल सीनियर डिवीजन, चंदौसी की अदालत में शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट 9 दिसंबर को पेश की जानी थी। इससे पहले 29 नवंबर को भी रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी थी, जिसके बाद अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को 10 दिन का समय दिया था।
Published on:
08 Dec 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
