7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal Jama Masjid Case: हिंसा के जांच के लिए संभल पंहुचा न्यायिक कमीशन, जानेंगे घटना की मुख्य वजह   

Sambhal Jama Masjid Case: 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए जुडिसियल कमीशन आज संभल पंहुचा। कमीशन आज घटना की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। 

2 min read
Google source verification
Sambhal Violence Judicial Commission Members

Sambhal Violence Judicial Commission Members

Sambhal Jama Masjid Case: संभल हिंसा का 7वां दिन है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय कमीशन बनाई है। कमीशन आज संभल में घटना की जांच करेगा और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।

मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा ? 

मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जांच समिति अपना काम करेगी, वे तय करेंगे कि क्या करना है। हमें बस उनकी सहायता करने की जरूरत है, वे जहां भी जाएं और सबूत इकट्ठा करें। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, जिस स्थान पर वे जाएंगे वहां सुरक्षा बल तैनात हैं। इसके बाद वे आगे की प्रक्रिया तय करेंगे।

शनिवार रात मुरादाबाद पहुंची टीम 

‘संभल हिंसा की जांच के लिए बने जुडिशियल कमीशन में शामिल हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस डीके अरोड़ा और उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन शनिवार की रात मुरादाबाद पहुंचे। कमीशन के तीसरे सदस्य सेवानिवृत प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद रविवार की सुबह मुरादाबाद पहुंचे।

यह भी पढ़ें: आधी रात सपा नेताओं के घर पहुंची पुलिस, संभल दौरे को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट पर लगाई रोक

शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद यूपी के संभल में सुरक्षा तैनात की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को संभल ट्रायल कोर्ट को शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे में आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहा। जब तक कि सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लिस्टेड नहीं हो जाती।

24 नवंबर को हुई थी हिंसा

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है।