Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal Jama Masjid Case: संभल विवाद में 4 लोगों की मौत, इंटरनेट-स्कूल सब बंद, उपद्रवियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई 

Sambhal Jama Masjid Case:उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के बाद संभल में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसके अलावा नर्सरी से लेकर 12वीं तक सारे स्कूल आज बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Swati Tiwari

Nov 25, 2024

Sambhal Jama Masjid Case: उत्तर प्रदेश में संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी। पुलिस ने इसी बीच फायरिंग शुरु कर दी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

रविवार को हुई हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए संभल में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी सारे स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर सख्त पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। इस हिंसा में चार युवकों की मौत से शहर में माहौल तनावपूर्ण है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस की गोली लगने से उनकी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिश्नर का कहना है कि पुलिस की फायरिंग से कोई मौत नहीं हुई है, हमलावरों की फायरिंग से युवक की जान गई है।

यह भी पढें: Sambhal Violence: संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत, 1 दिसंबर तक जिले में बाहरी लोगों के आने पर रोक

पुलिस ने 21 लोगों को किया गिरफ्तार 

हिंसा के आरोप में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं, इस मामले में 400 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल में स्थिति अब नियंत्रण में है। उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। हम स्थानीय लोगों को हिंसा से बचने और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करने की अपील करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग