Sambhal News: ताश के पत्तों की तरह गिर गया हाल ही में बना चार मंजिला मकान, वीडियो आया सामने
संभल में शनिवार देर शाम हाल ही में बना चार मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। मकान के गिरने से पड़ोस के दो मकान भी उसकी चपेट में आ गए। फिलहाल, कोई जनहानि नहीं हुई है। ये मामला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का है।