
Sambhal News In Hindi
Sambhal News In Hindi: यूपी के संभल जिले में पुलिस ने एक आलीशान घर के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान नगदी, शराब की बोतलें आदि चीजें बरामद हुईं। फिलहाल, पुलिस ने घर को सील कर दिया है। जुए के अड्डे पर कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसवाले कहते नजर आ रहे हैं कि 'बिल्कुल शांत बैठे रहो… कोई हिलेगा नहीं.' इसके बाद आधा दर्जन जुआरियों को दबोच लिया जाता है।
दरअसल, पुलिस अधिकारियों को हयातनगर थाना इलाके के झझरान मोहल्ले में घनी आबादी के बीचोबीच स्थित एक आलीशान घर के अंदर जुए का बड़ा अड्डा संचालित होने की जानकारी मिली थी। इसके साथ ही इस घर के अंदर जुए का अड्डा संचालित होने की शिकायत काफी समय से X हैंडल के माध्यम से भी की जा रही थी। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस इस जुए के अड्डे तक नहीं पहुंच पा रही थी।
ऐसे में बुधवार (26 जून) को सीओ अनुज चौधरी ने हयातनगर थाना पुलिस को साथ लेकर इस घर के अंदर घुसकर छापेमारी की तो कमरे में जुए का अड्डा चलता पाया गया। पुलिस ने जुआरियों के कमरे में घुसते ही दो टूक कहा- 'बिल्कुल शांत बैठे रहो और हिलेगा नहीं कोई, वरना…' अपने सामने पुलिस फोर्स को देख जुआरी दहशत में आ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
27 Jun 2024 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
